








बीकानेर Abhayindia.com जिला प्रशासन की अनुमति से शुरू हुई केश मोबाइल वेन सुविधा उपभोक्ताओं को मंगलवार को भी उपलब्ध रहेगी।
BkESL के COO शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि मंगलवार को उपखण्ड डी – 2 के मूर्ति सर्किल व jnvc क्षेत्र में सुबह 9.30 से दोपहर एक बजे तक कम्पनी की केश मोबाइल वैन उपलब्ध रहेगी। इसी तरह उपखण्ड डी- 7 में रिलायन्स फ्रेश के नजदीक कांता कांता कथूरिया क्षेत्र में दोपहर 2 से शाम 5 तक मोबाइल वैन खड़ी रहेगी।
Bikaner Lockdown से BkESL को दोहरी मार, बीकानेर में बढ़ गई बिजली चोरी, अब ये खतरा…
उपभोक्ता इस मोबाइल वैन में नकद राशि में अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। मोबाइल वैन के साथ ARO मौजूद रहेंगे जिससे उपभोक्ता अपने बिल सम्बन्धी दिक्कतों का समाधान करा सकते हैं। जिन उपभोक्ताओं को अभी बिल नहीं मिले हैं, वे मोबाइल वैन से अपने बिल की जानकारी लेकर बिल भुगतान कर सकते हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। भट्टाचार्य ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शुरू की गई इस मोबाइल वैन को क्षेत्रीय पार्षदों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
बीकानेर में कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को कम करने के लिए 507 को किया क्वारंटाइन





