बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश में बिजली संकट के चलते कटौती शुरू करने के विरोध में बीजेपी नेताओं ने आज यहां जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चीफ इंजीनियर ऑफिस पर हंगामा किया। हंगामे के बीच टेबल पर लगा कांच भी टूट गया।
इससे पहले भाजपा नेता “बिजली पानी दे ना सके, वो सरकार निकम्मी है” के नारे लगाते हुए ऑफिस पहुंचे। चीफ इंजीनियर को जबरन कमरे से बाहर धूप में लाया गया। चीफ इंजीनियर एम. एल. मीणा कुछ समझाने का प्रयास करते, इससे पहले भाजपा नेता नाराज हो गए। शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि गांव में बैठा किसान हो या फिर शहर में मजदूरी कर रहा आम आदमी हो, हर कोई बिजली कटौती से परेशान है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मोहन सुराणा, वेद व्यास सहित कई नेता शामिल रहे।