बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के फेसबुक पेज पर राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर किए गए कमेंट्स से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। रविशेखर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को नसीहत देते हुए लिखा है कि राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पद पर साफ-सुथरा चेहरा लाया जाना चाहिए।
यही नहीं, मंत्री पुत्र ने चेताते हुए आगे लिखा है कि राजस्थान में अभी कांग्रेस मजबूत है और लगभग 140 सीटें आ रही है। समय रहते निर्णय ले लो, नहीं तो लेट हो जाएगी। मंत्री पुत्र रविशेखर के ये कमेंट्स सोमवार दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस बीच रविशेखर का वो व्हाट्सअप मैसेज भी वायरल हो गया है जिसमें वो इस बात से इंकार कर रहे हैं कि ये कमेंट्स उन्होंने खुद किए हैं।
बहरहाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व के बीच चल रही खींचतान के बीच मंत्री पुत्र के कूद पडऩे से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार तेज हो गया है। मंत्री पुत्र रविशेखर की ओर से किए गए कमेंट्स में राजस्थान के जातीय समीकरण भी बताए गए है। इसमें लिखा है कि राजस्थान में एससी और एसटी 32 प्रतिशत है, जबकि जाट 18, मुस्लिम 10, राजपूत 3 तथा ब्राह्मण-बनिया पांच-पांच प्रतिशत तथा ओबीसी 16 प्रतिशत है। मंत्री पुत्र यहीं पर नहीं रूके, उन्होंने आगे लिखा है कि आप राजस्थान के वोटरों की सोचो। गजेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत जातीय समीकरणों के लिहाज से उक्त पद के लिए फिट नहीं है। बहरहाल, मंत्री पुत्र के उक्त कमेंट्स को लेकर फिलहाल भाजपा नेता कोई प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
शरारती तत्व ने किए थे कमेंट्स : मंत्री पुत्र
मंत्री पुत्र रविशेखर मेघवाल की ओर से व्हाट्सअप पर वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि ‘मेरे मोबाइल पर िकिसी शरारती तत्व ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी के फेसबुक पेज पर कुछ अशोभनीय व मेरी विचारधार के विपरीत राजनीतिक कॉमेंट कर दिये थे। जिनका मैं पूर्णतया खंडन करता हूं। मेरे घर पर काफी लोगों को आना-जाना रहता है, पता नहीं किस शरारती तत्व ने यह हरकत की है। इस संबंध में मैं कानूनी कार्यवाही करूंगा।’