बीकानेर Abhayindia.com काशी के कोतवाल भैरवनाथ और सनातन धर्म के आराध्य भगवान शिवजी के काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम में वार्ड नंबर 57 के वार्ड पार्षद प्रदीप उपाध्याय सानिध्य में लाइव प्रसारण देखने का कार्यक्रम धर्मनगर द्वार पर रखा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कोरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम को वार्ड 57 की आमजन ने लाइव देख कर आतिशबाजी की खुशियां मनाई और आमजन ने घरों के आगे दीपक जलाएं। धर्मनगर द्वार के आगे महादेव मंदिर और भैरव नाथ के मंदिर पर प्रसाद का भोग लगाकर आमजन के बीच में वितरित किए गया। लाइव के इस कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद प्रदीप उपाध्याय, जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार ओझा, मंडल महामंत्री चोरू लाल सुथार, बाबा किशन लाल उपाध्याय, मन्नाकी महाराज, जय किशन बिश्नोई, हरि ओम आचार्य, रामेश्वर लाल बिश्नोई, राजू बन्ना, मनीष अचार्य, गिरिराज टाक, भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक पवार, कार्यक्रम का संचालन ओबीसी मोर्चा के मंत्री गिरिराज टाक ने किया।