Monday, January 6, 2025
Homeराजस्थानभाजपा : रणकपुर से शुरू हुआ टिकट का रण, इसी माह तय...

भाजपा : रणकपुर से शुरू हुआ टिकट का रण, इसी माह तय होंगे उम्मीदवारों के नाम

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा अपने प्रत्याशियों की संभावित सूची इसी माह तय कर देगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व भाजपा कोर कमेटी के पदाधिकारी 14 से 17 अक्टूबर तक रणकपुर में टिकट के दावेदारों से मिलेंगे। इसके बाद 20 से 23 अक्टूबर तक जयपुर में सातों संभागों की विधानसभाओं के टिकट दावेदारों से मिलेंगे। इसमें विधानसभा वार दावेदारों के इंटरव्यू होंगे। रणकपुर में 17 अक्टूबर तक जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा संभाग की 104 विधानसभा सीटों के दावेदारों के साथ बैठक होगी। इसके बाद जयपुर में 20 से 23 अक्टूबर तक जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग की 96 सीटों के दावेदार की छंटनी होगी।

बता दें कि इस बार चुनावों में एंटीइनकमबेंसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी दावेदारों के नाम तय करने के लिए कई स्तर के सर्वे करवा रही है। इसमें सीएम, संगठन, संघ और केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर अलग-अलग सर्वे करवाए गए। पिछले दिनों चुनाव प्रबंधन समिति को भी प्रदेश में फील्ड सर्वे की जिम्मेदारी की गई। इस सर्वे रिपोर्ट को अगले सप्ताह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सुपुर्द कर दी जाएगी।

राजस्थान का रण : टिकटों के साथ घोषणा-पत्र पर मंथन, ये मुद्दे होंगे शामिल

प्रदेश के 6 लाख कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ मिलेगा बोनस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular