Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरभाजपा नेता सारस्वत ने 50 से ज्यादा पंचायतें नापकर बताई सरकार की...

भाजपा नेता सारस्वत ने 50 से ज्यादा पंचायतें नापकर बताई सरकार की उपलब्धियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीडूंगरगढ़ (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा नेता ताराचन्द सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महा जनसंपर्क अभियान के तहत गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी जनसंपर्क अभियान के तहत सभाएं आयोजित कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना की जानकारी दी। मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया की भाजपा नेता ताराचन्द सारस्वत के जनसंपर्क अभियान की शुरूआत 11 अक्टूबर को तोलियासर गाँव भैरूजी के मंदिर से हुई थी।

अभियान के अंतर्गत 54 ग्राम पंचायतों के साथ 119 गाँवों में संपर्क साधा गया। जाम्भोजी की तपोभूमि सांधरी में अभियान के समापन अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने कहा कि भाजपा सरकार की अटल पेंशन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना आदि का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं से हर वर्ग का लाभ मिला है।

सभा को लिखमादेसर के पूर्व सरपंच बहादुर नाथ, देहात पूर्व जिला मंत्री तोलाराम मारू, छोटू खाँ कलाल, रामचन्द्र सोनी, रेवन्त राम गोदारा, भाजपा युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष भवानी तावनियाँ, रामरतन घिंटाला, रेवंतराम सारस्वत, राहुल माली, मनीष सारस्वत, साँवरमल सारस्वत आदि ने भी संबोधित किया। इससे पहले भाजपा नेता सारस्वत ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही सरकार द्वारा आमजन के लिए संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान बिदासरिया, मसूरी, साधासर, लालमदेसर बड़ा, लालमदेसर छोटा, उतमामदेसर, मेऊसर, मेहरामदेसर, लालासर, साधरी सहित आदि क्षेत्रों का दौरा किया।

सीएम ने गहलोत के निवास जाकर बंधाया ढांढस

सीएम की गैर हाजिरी में 98 सीटों पर आमेर में शुरू हुआ मंथन

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular