बीकानेर Abhayindia.com भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट ओम आचार्य का आज निधन हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्र, चार पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। आपको बता दें कि ओम आचार्य का नाम राजस्थान में भाजपा संगठन को स्थापित करने वाले शुरूआती नेताओं में लिया जाता है। आचार्य ने वर्ष 1980 में बीकानेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लडा। इसमें वे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बी.डी. कल्ला से बहुत कम मतों से हारे थे।
आचार्य स्वतंत्रता सेनानी स्व. दाऊदयाल आचार्य के पुत्र थे। आचार्य ने स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर पेंशन लेना स्वीकार नहीं किया था। उन्हीं की तरह ओम आचार्य ने भी अपने जीवनकाल में कभी मीसा बंदियों के लिए मिलने वाली पेंशन को स्वीकार नहीं किया। आचार्य के निधन पर पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, विधायक जेठानंद व्यास, गोपाल गहलोत, राजकुमार किराडू, यशपाल गहलोत, शशि शर्मा, महावीर रांका, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, मनीष सोनी, मुकेश आचार्य सहित अनेक नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।