Sunday, May 11, 2025
Hometrendingभाजपा ने मनाया सुशासन दिवस, पूगल में हुआ किसान सम्मेलन

भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस, पूगल में हुआ किसान सम्मेलन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com भारतीय जनता पार्टी पूगल की ओर से आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में मनाई। इस मौके पर किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान वर्चुअल रूप से देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया।

साथ ही प्रधानमंत्री ने 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। किसान सम्मेलन के प्रभारी के रूप में भाजपा बीकानेर देहात जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल ने की।

देहात जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत ने सम्मेलन में उपस्थित किसानों को कृषि बिलों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि यह बिल हर तरह से किसानों के हित में है इससे किसान भाईयों को कोई नुकसान नहीं है। एमएसपी मिलता रहा है और आगे भी रहेगा, किसान अब अपनी फसल कहीं भी किसी को भी बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। किसानों की जमीनें सुरक्षित रहेगी। कानून के तहत जमीन की बिक्री, लीज और गिरवी रखना प्रतिबंधित रहेगा।

भाजपा जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान हितैषी व जन हितैषी है प्रधानमंत्री किसानों के हित में हमेशा आगे रहे हैं किसानों के खाते में सम्मान निधि के रूप प्रत्येक वर्ष खाते में 6000 रूपए जमा करवा रहे हैं। साथ ही किसानों के खाते में सीधे पैसे जमा करवा रहे हैं।

सम्मेलन में पंचायत समिति पूगल में भाजपा के सभी पंचायत समिति प्रत्याशियों व सरपंचों का भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत, जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल , भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक किशनसिंह राजपुरोहित , भीम सिंह, काशी राम जाखड़ ने साफा, पार्टी का दुपट्टा व पुष्प माला पहनाकर कर सम्मान किया। किसान सम्मेलन को काशीराम जाखड़, भीम सिंह राठौड़, किशनसिंह राजपुरोहित ने सम्बोधित किया।

यह रहे मौजूद..

किसान सम्मेलन में पूगल सरपंच सिध्दार्थ सिंह भाटी, बच्चनसिंह राठौड़ , पंचायत समिति प्रत्याशी खीरदान चारण, नारायण राम झोरड़ा, पूर्व सरपंच डूंगर सेन मकेरी, सरपंच शिवराज सिंह रामडा, सरपंच मांगीलाल करणीसर ,सरपंच गुलशेर , पंचायत समिति सदस्य खीर दान चारण, पंचायत समिति सदस्य नारायण राम, पंचायत समिति सदस्य ज्योति शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जुगल राठी, पूर्व सरपंच प्रभु सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच दिलीप सिंह, पूर्व सरपंच आदु विश्नोई नेमीचंद, इंदर सिंह राठौड़, किशन सिंह सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular