Thursday, January 16, 2025
Hometrendingभाजपा प्रत्याशी सारस्वत ने निकाली पैदल रैली, मोमासर जनसभा में पहुँचे मंत्री...

भाजपा प्रत्याशी सारस्वत ने निकाली पैदल रैली, मोमासर जनसभा में पहुँचे मंत्री अर्जुन मेघवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीडूँगरगढ़ (अभय इंडिया न्यूज़)। श्रीडूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने आज श्री श्री भूतेश्वर मंदिर के दर्शन कर जनसंपर्क रैली की शुरुआत की शहर में पैदल जनसंपर्क रैली करते हुए मतदाताओं के रूबरू हुए। आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से जनसंपर्क शुरुआत की वे जब भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बजारों मे पहुंचे तो लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगा कर उनका स्वागत किया लोगों ने ताराचन्द सारस्वत को फूल मालाओं से लाद दिया इस दौरान सारस्वत ने कहा की भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है।

एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है भाजपा प्रत्याशी ने मैंने बाजारों से होते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न इलाकों मे जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच विकास करवाना है और क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे उन्होंने बताया कि बेटी पढाओ और बेटी बचाओ की सोच केवल भाजपा की है। देश को विकास की राह पर लाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया।

उन्होंने कहा की क्षेत्र मे बढते नशे के कारोबार को बंद करने किसानों को उनका हक दिलवाने क्षेत्र मे खिलाड़ियों के लिए कल्ब खोलना महिलाओं की सुरक्षा गरीबों के लिए हमेशा कार्य करने का कार्य ताराचन्द सारस्वत और भाजपा के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया की क्षेत्र में विकास करवाना ही मेरी प्रथामिकता रहेगी आम आदमी का कार्य तत्परता से किया जाएगा। ताराचन्द सारस्वत ने कहा की कोंग्रेस का झूठ का घडा़ अब भर गया है। उसका गरीब और आमजन के दुख दर्द से कुछ लेना देना नहीं रहा किसान आज भी समस्याओं से जुझ रहे हैं।

भाजपा राज में ऐसा नहीं होगा भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने विजयी होने पर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा की जनता की हर मांग पूरी होगी जनता के सभी कार्य प्रथामिकता के आधार पर पूरे होंगे उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं पडेगी।

मोमासर मे आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री व सांसद अर्जुन मेघवाल भी अब स्टार प्रचारक के तौर पर हवाई दौरे करके सघन जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं।  आज मोमासर मे भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत के मत व समर्थन के लिये जनसभाओं में शरीक होने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हेलीकॉप्टर के द्वारा मोमासर पहुँचे जन सभा को संबोधित करते हुए अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासन में विकास के नए आयाम स्थापित किए राज्य में प्रथम बार 50 हजार तक किसानों का कर्ज माफ किया गया  सरकार ने उज्जवला योजना के माध्यम से निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।

कांग्रेस पार्टी को राजस्थान से उखाड़ कर फेंकना है व 7 दिसम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा को दुबारा सत्ता में लाना है इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक,पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, उप प्रधान गोपाल सुथार, राजेश सारस्वा हेमनाथ सिद्ध, कुंभानाथ सिध्द लिखमादेसर के पूर्व सरपंच बहादुर नाथ,सहीराम जाट, शिवप्रसाद स्वामी, विनोद गुसाईं, सुधीर स्वामी, दिलीप कुदाल, विनोद तोलम्बिया,बजरंग सारस्वा, दानाराम महिया, मालसिंह राजपुरोहित, अग्रसिंह राजपूत, रामचन्द्र सोनी,सहित हजारों की संख्याओं में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों व नागरिकगण हिस्सा लिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular