Thursday, January 16, 2025
Hometrendingभाजपा बीकानेर देहात सभी 22 मंडलों में मीडिया संयोजकोंं की हुई नियुक्ति,...

भाजपा बीकानेर देहात सभी 22 मंडलों में मीडिया संयोजकोंं की हुई नियुक्ति, देखें सूची

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर भाजपा बीकानेर देहात के जिला मीडिया संयोजक देवीलाल मेघवाल ने बीकानेर देहात के सभी 22 मंडलों में मीडिया सयोजकों की नियुक्ति की है। देखें सूची….

पीबीएम में संक्रमण! सिस्‍टम पर उठ रहे सवाल, पूर्व महापौर ने सीएमएचओ को सुनाई…देखें वीडियो

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के बीच अब पीबीएम अस्‍पताल के सिस्‍टम पर भी सवाल उठने लगे हैं। आज मिले आठ कोरोना संक्रमित मरीजों में पीबीएम अस्‍पताल के आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर में कार्यरत दो संविदाकर्मी भी शामिल है। इससे पहले पीबीएम के दो रेजीडेंट सहित पांच कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने कहा है कि हाल में मिले कुछ केस में मरीज की पीबीएम अस्‍पताल के अलावा ट्रेवल हिस्‍ट्री नहीं मिली है। वहां के कर्मचारियों के भी संक्रमित होने के मामले सामने से यह साबित हो रहा है कि अस्‍पताल में अव्‍यवस्‍थाओं का आलम क्‍या है। पूर्व महापौर ने आज सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा से भी इस संबंध में बातचीत की। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular