Thursday, December 12, 2024
Hometrendingबिशनाराम सियाग बीकानेर में रक्‍तदान के ब्रांड एम्‍बेसेडर नियुक्‍त

बिशनाराम सियाग बीकानेर में रक्‍तदान के ब्रांड एम्‍बेसेडर नियुक्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रक्‍तदान के प्रति जागरूकता बढाने वाले रामकिशन सियाग फाउंडेशन (ट्रस्‍ट) के ट्रस्‍टी एवं समाजसेवी बिशनाराम सियाग को बीकानेर जिले में रक्‍तदान का ब्रांड एम्‍बेसेडर नियुक्‍त किया गया है। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी कार्यालय की ओर से इस संबंध में 26 मई को आदेश जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि बिशनाराम सियाग ने साल 2012 में स्‍वर्गीय रामकिशन सियाग की पुण्‍यतिथि से रक्‍तदान शिविर आयोजित करने शुरू किए थे, जो आज भी जारी है। पिछले 12 वर्षों में सियाग की प्रेरणा से हजारों यूनिट रक्‍त संग्रहीत करवाया जा चुका है। अस्‍पताल के रक्‍तकोष में रक्‍त का अभाव होने पर सियाग की ओर से रक्‍तदान व प्‍लाज्‍मा डोनेशन के शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं। इसे देखते हुए ही विभाग की ओर से सियाग को ब्रांड एम्‍बेसेडर नियुक्‍त किया गया है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular