बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आम रास्तों पर बाइकर्स की स्टंटबाजी चल रही है। इसके बावजूद उन पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता चोरूलाल सुथार ने संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया है। उन्होंने पत्र में अवगत कराया है कि शहर में इन दिनों तेज गति से बुलेट बाइक चलाने व मूल साइलेंसर की जगह मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे व गोली चलने जैसी दहशत फैलाने वाली आवाजें निकालते है।
उन्होंने बताया कि आम रास्तों पर मनचले बुलेट बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर राह चलते बुजुर्गों, महिलाओं व खासकर छोटे बच्चों को परेशान करते दिखते हैं। ऐसे बाइकर्स को न तो कोई रोकने वाला है व न ही कोई टोकने वाला। कई बार तो खुद ही बाइकर्स गिरकर चोटिल भी हुए है व साथ ही राह चलते लोगों को भी अपनी चपेट में लेकर उनको भी चोटिल कर रहे हैं।
सुथार ने अवगत कराया कि पूर्व में पुलिस द्वारा बाइक कंपनी मालिक के साथ-साथ शहर के सभी मेकैनिक को भी पाबंद किया गया कि मूल साइलेंसर में किसी प्रकार का बदलाव न किया जाए, ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए जाने के बावजूद सिलसिला जारी है।