बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बाइक चोरी की वारदातों थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन बाइक चोरी होने से लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है। इसके साथ ही पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे है। इस बीच, दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो बाइक चोरी हो गई है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, गोगागेट गुजरों की मस्जिद के पास रहने वाले हरिराम सारण पुत्र चौथाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति मेरे घर के आगे से बाइक चोरी कर ले गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं, सदर थाना क्षेत्र में सार्दुल क्लब मैदान के बाहर से भी बाइक चोरी हो गई। परिवादी सर्वोदय बस्ती निवासी महेन्द्र मेघवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।