Monday, January 27, 2025
Hometrendingबीकानेर के हुनरमंदों का धमाल : भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित फिल्म...

बीकानेर के हुनरमंदों का धमाल : भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित फिल्म “मान्या’ज ब्रदर”हुई  रिलीज़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भाई-बहन के संबंधों पर आधारित फिल्म “मान्या’ज ब्रदर” रक्षाबंधन पर रिलीज़ हुई। फिल्म में दिखाया गया है किएक तरफ आज के इस आधुनिक भारत में जहाँ हम पुरुष और महिलाओं के कंधे से कन्धा मिलाकर साथ चलने की बात कर रहे हैं, वहीँ दूसरी और आधुनिक होती जा रही आज की इस पीढ़ी में किस तरह से अभी भी संस्कारों या इज्जत के नाम पर महिलाओं को इच्छाओं,  सपनों और आजादी की बलि देनी पड़ती है। 48 मिनट की इस फिल्म में भाई-बहन के रिश्ते को गहराई से समझाने की कोशिश की गई है।

Manyar's Brother Team
Manyar’s Brother Team

गोल्डन सैंड प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने बताया कि वे इस कहानी पर लगभग 1 साल से काम कर रहे थे। फिल्म के मुख्य कलाकार आकांक्षा भोजक, राहुल पुरोहित, वरिष्ठ अभिनेता अशोक जोशी, अनुराग व्यास, समता प्रजापत हैं। फिल्म पूर्ण रूप से बीकानेर में ही बनाया गया है। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर मधुर व्यास हैं जो इससे पूर्व गोल्डन सैंड प्रोडक्शंस के लगभग हर प्रोजेक्ट में अपने कैमरे का कमाल दिखा चुके हैं। फिल्म की कहानी हिमांशु व्यास ने  लिखी  है, साथ  ही सम्पादन भी किया है। फिल्म के प्रोडयूसर भाजपा युवा मोर्चा के महेश सिंह पुरोहित ने किया है।

TN Purohit
TN Purohit

हिमांशु व्यास ने बताया कि बीकानेर जैसे छोटे शहर में एक स्तरीय फिल्म बनाना बहुत मुश्किल काम है। उन्होंने ये भी कहा की बीकानेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन अगर उन्हें प्रोत्साहन मिले तो इस शहर में भी बॉलीवुड स्तरीय काम हो सकता है जो देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान एवं बाजार बना सकता है, जिसके लिए पिछले 5 सालों से प्रयासरत है। गौरतलब है की हिमांशु व्यास एवं उनकी टीम बीकानेर में पिछले 5 सालों से लगातार फिल्म प्रोडक्शन का काम गुणवत्ता के साथ करते हुए कला के लिए एक सकारात्क माहौल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर हिमांशु व्यास ने बताया की हम आगे भी कुछ फिल्म प्रोजेक्ट्स लेकर आएंगे जिनके लेखन का काम चल रहा है। आगामी प्रोजेक्ट्स में बीकानेर के कलाकारों को मुख्य स्थान दिए जाएंगे ताकि वे अपनी प्रतिभा को विश्व के सामने रख सके। इसके लिए ऑडिशन आदि आयोजित किये जाएंगे।

Ajay Vyas
Ajay Vyas

इंटरनेट माध्यम एवं फिल्म के सम्बन्ध में पूछने पर हिमांशु व्यास ने बताया की इंटरनेट की पहुंच आज सारे विश्व में हैं। देश और विश्व की एक बड़ी आबादी आज स्मार्टफोन का उपभोक्ता है जो रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। हम अपनी फिल्म इंटरनेट के जरिये सारे विश्व तक पहुंचा सकते हैं और एक दर्शक वर्ग तैयार कर सकते हैं। नए फिल्ममेकर्स को शुरूआती समय में अपने फिल्म के प्रसारण और दर्शक वर्ग तैयार करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए।

 “मान्या’ज ब्रदर” को गोल्डन सैंड प्रोडक्शंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त फिल्म का लिंक गोल्डन सैंड प्रोडक्शंस के ऑफिसियल फेसबुक से भी प्राप्त किया जा सकता है। हिमांशु व्यास दर्शकों से फिल्म देखकर उसकी समीक्षा की अपील करते हैं। उनका कहना है की एक कलाकार के लिए उसकी कला की समीक्षा उसके आगे बढ़ने और सुधार लाने के लिए औजार का काम करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular