बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के रेगिस्तान में तेल कम्पनी ऑयल इंडिया लिमिटेड तेल व गैस की खोज का काम कर रही है। बाड़मेर के बाद अब यह कंपनी बीकानेर – श्रीगंगानगर के आस-पास सियासर ब्लॉक में तेल व गैस की खोज का काम शुरू कर दिया है। ऑयल कम्पनी बीकानेर के ब्लॉक में तेल की खोज करेगी।
इस कंपनी को केन्द्र सरकार ने 21 ब्लॉक में तेल व गैस की खोज का लाइसेंस दिया है। इनमें तीन ब्लॉक राजस्थान के हैं। बीकानेर सहित राजस्थान के दो अन्य ब्लॉक में कच्चे तेल की खोज के लिए कंपनी ने सरकार के साथ 01 अक्टूबर 2018 को रेवेन्य शेयरिंग अनुबंध किया था।
जब होने लगी इस शहर में 500 और 2000 के नोटों की बारिश, देखें वीडियो
सूत्रों के अनुसार कंपनी बीकानेर व जैसलमेर के सटे बाघेवाला क्षेत्रों में तेल की खोज शुरू करेगी। कंपनी इसके लिए पहली बार तीन डी सिस्मिक सर्वे करवाया जाएगा। इसे बीकानेर ब्लॉक नाम दिया गया है।