Friday, April 18, 2025
Hometrendingपाकिस्‍तान विरोधी नारों से गूंजा बीकानेर का कलक्‍ट्रेट परिसर

पाकिस्‍तान विरोधी नारों से गूंजा बीकानेर का कलक्‍ट्रेट परिसर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान में हिन्‍दुओं सहित अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भारतीय सिंधू सभा और सिंधी सैंट्रल पंचायत के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने से पहले जुलूस के रूप में पहुंचे भारतीय सिन्धु सभा बीकानेरसिंधी सेंट्रल पंचायत और हिंदू संगठनों के लोगों ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हासानंद मंघवानीश्‍याम आहूजा ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू सिंधियों पर लगातार अमानवीय अत्याचारों की इंतेहा हो गई है। विश्व के देशों को पाक में मानवीयता पर हो रहे प्रहार पर संज्ञान लेना चाहिए।

पंचायत अध्यक्ष कमलेश सत्यानी ने सिंधी हिंदुओं की कन्याओं का अपहरण कर उनका ज़बरन धर्म परिवर्तन कर उन्हें वहां के स्थानीय निवासियों से निकाह के लिये मजबूर किया जाना घोर निंदनीय और अमानवीय कृत्य बताया। पंचायत के संस्थापक पूर्व अध्यक्ष खेमचंद मूलचंदानी ने रोष जताया कि अंधे और बहरे पाकिस्तान के ऐसे कृत्य से सम्पूर्ण सिंधु समाज आक्रोशित है।

प्रदेश सदस्य टीकम पारवानी ने कहा कि पाकिस्तान में लंबे समय से मंदिरोंगुरूद्वारों एवं अन्य हिंदू धर्मस्थलों तथा हिंदुओं पर लगातार आक्रमण एवं सिंधी हिंदू बेटियों का अपहरण कर उनके धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराई जा रही है। इसके कारण सिंधी हिंदू समाज व्यथित है। संरक्षक देवीचंद खत्री ने कहा कि समाज पाकिस्तान के इस रवैये की घोर निंदा करता है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए।

इस दौरान हीरालाल रिझवानीदौलत हरवानीपंचायत सिंधु सभा के पदाधिकारियोंएक्टिव सिंधी यूथ विंग अध्यक्ष विजय एलानीसिंधी साहित्य समिति अध्यक्ष मानसिंह मामनानीअशोक वासवानीकिशन सदारंगानीदीपक आहूजालालचंद तुलसियानीराजेश केशवानीटिल्लूमलकैलाश ग्वालानीनानक हिंदुस्तानी आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समाज के राजेश केशवानीखेमचन्द खत्रीगणेश सदारंगानीहरीश पंजाबीरूपाणीसुंदर मामनानीअशोक गोरवानीराजूअशोक आसवानीकेशव खत्री समेत बड़ी तादाद में सिंधी समाज के युवकयुवतियां भी शामिल थे।

बीकानेर : आरटीआई कानून से खिलवाड़, अफसर ऐसे निकाल लेते हैं गलियां…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular