Tuesday, March 11, 2025
Hometrendingहोली पर कायम रहे बीकानेर का भाईचारा, सिस्‍टम अलर्ट मोड पर, कलेक्‍टर-एसपी...

होली पर कायम रहे बीकानेर का भाईचारा, सिस्‍टम अलर्ट मोड पर, कलेक्‍टर-एसपी ने ली अहम बैठक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरव तिवाड़ी सहित शांति समिति के जिले के सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि होली तथा रमजान सहित आगामी दिनों में आने वाले विभिन्न त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारा बीकानेर की परंपरा के अनुसार बना रहे। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए देशभर में विशेष पहचान रखता है। इस परंपरा को बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि 13 मार्च को होली, 14 मार्च को धुलंडी तथा रमजान माह एवं ईद के त्यौहार के मध्यनजर आपसी सौहार्द बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के अनावश्यक संदेश प्रसारित नहीं करें। खुशी के पर्व को आपसी समन्वय के साथ मनाएं। किसी प्रकार की परेशानी होने की स्थिति में पुलिस और प्रशासन को तत्काल सूचित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों के दौरान पुलिस और प्रशासन पूर्ण मुस्तैद रहेगा। आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में शांति समिति के सदस्यों की सकारात्मक भूमिका है। बैठक में त्यौहारों के दौरान पानी और बिजली की आपूर्ति सहित साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular