Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingबीकानेर : परकोटे में पीला पंजा, दुकानों के आगे से हटाई चौकियां,...

बीकानेर : परकोटे में पीला पंजा, दुकानों के आगे से हटाई चौकियां, कार्यवाही पर सवाल…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अतिक्रमण हटाने का दौर रूकरूक कर जारी है। इसी क्रम में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्‍ते ने आज शहरी परकोटे के अंदर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम के दस्‍ते ने यहां बी.के. स्‍कूल के आसपास की दुकानों के आगे बनी चौकियां जेसीबी मशीन से तोड़ दी। इस क्षेत्र में बीकानेर के प्रसिद्ध नमकीन और मिठाई की दुकानें हैं।

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, यहां यातायात सुचारू रखने के लिहाज से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। आगामी दिनों में क्षेत्र में चिन्हित अन्‍य जगहों से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इधर, निगम की इस कार्यवाही पर सवाल भी उठने लगे है। लोगों का कहना है कि जस्‍सूसर गेट में हाल ही में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, लेकिन अधिकांश अतिक्रमण हटाए ही नहीं गए। जस्‍सूसर गेट क्षेत्र में सफील से सटते हुए अतिक्रमण को सिस्‍टम लगातार नजरअंदाज कर रहा है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल कुछ जगह चौकियां ही तोड़ी गई है। परकोटा क्षेत्र के नत्‍थूसर गेट, बडा बाजार सहित अनेक क्षेत्रों में अतिक्रमण हो रखे हैं, लेकिन सिस्‍टम के केवल चुनींदा जगह पर ही कार्यवाही को अंजाम दे रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular