








बीकानेर abhayindia.com शाकद्वीपीय समाज की ओर से सूर्य सप्तमी पर सोमवार को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
यह यात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर से शुरू हुई, सेवगों चौक से अलग-अलग मार्र्गों से होते हुए पुन: लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान रास्ते में शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया।
सूर्य सप्तमी महोत्सव समिति की ओर से हवन-पूजन, कथा वाचन व भगवान भास्कर का अभिषेक किया गया। लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित सूर्य भगवान के मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन हुआ। सूर्य सप्तमी रथ यात्रा में सूर्य गुण पुष्पांजलि पुस्तक वितरित की गई। इससे पूर्व रविवार को इस पुस्तक का लोकार्पण रवि रश्मि युवा संगठन के तत्वावधान में हरलोई हनुमान मंदिर रोड स्थित सूर्य मंदिर में किया गया था। इस मौके पर नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में अजय शर्मा, श्रीकांत भोजक,प्रणव भोजक, बजरंग शर्मा, सुमित शर्मा, शिवचन्द भोजक, दूलीचन्द, विनोद भोजक, जेठमल शर्मा, बलदेव शर्मा, बाबूलाल सेवग, शंकर सेवग व संजय शर्मा सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।





