Sunday, May 19, 2024
Hometrendingखेल: राज्य स्तरीय साईक्लिंग प्रतियोगिता में बीकानेर विजयी...

खेल: राज्य स्तरीय साईक्लिंग प्रतियोगिता में बीकानेर विजयी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में जैसलमेर रोड पर चल रही दो दिवसीय राजस्थान स्टेट रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ।

इसमें ऑल ओवर विजेता बीकानेर व उप विजेता नागौर रहा। जयपुर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता खिलाडिय़ों को पदक प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में 19 जिलों के 200 से ज्यादा खिलाडियों ने भाग लिया।

आज यह हुए मुकाबले…

प्रदेश सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि दूसरे दिन अंडर-18 की 30 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा टाइम ट्रायल बॉयज प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा अंडर-16 की 10 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा गल्र्स की हुई। जबकि सीनियर वर्ग महिला व अंडर-18 गल्र्स की 15 किमी व्यक्तिगत टाइम ट्राइल थी।

अंडर 18 बॉयज में 30 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा टाइम ट्राइल में मुकेश कस्वां पहले,आयुष जाखड़ दूसरे,परमाराम तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला सीनियर वर्ग में 15 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में मोनिका जाट पहले,कविता सियाग दूसरे और बिरजा प्रजापत तीसरे स्थान पर रही। 15 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा अंडर-18 बालिका वर्ग में तरूणा विश्नोई ने पहला,सुमन सियाग ने दूसरा और पूजा बिश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं 10 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा अंडर-16 बालिका वर्ग में परमेश्वरी,विमला और रवीना विश्नोई पहले तीन स्थान पर रही। सभी विजेताओं व उप विजेताओं को प्रदेशाध्यक्ष शैलेश पेड़ीवाल,शिवकरण डेलू,सुरेश गुप्ता ने पदक प्रदान किए। प्रतियोगिता से चयनित साइक्लिस्ट 5 से 8 मार्च तक नवीं मुबंई में होने वाली राष्ट्रीय रोड साईक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। तकनीकी निर्णायक की भूमिका में राधेश्याम बिश्नोई,राधाकिशन छंगाणी,जितेन्द्र सिंह और किशन कुमार पुरोहित ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular