हिन्दू जागरण रैली के माध्यम से सुर्खियों में आए जेठानंद व्यास प्राकृतिक चिकित्सा में डिप्लोमा व बीए कर चुके जेठानन्द व्यास युवाओं की पसन्द बन चुके है। व्यास गौ ग्राम यात्रा के संयोजक भी रहे। 1990 व 1992 में कारसेवक भी रहे। 190 में कारसेवक रहते 14 दिन उनाव जेल में भी रहे और 1992 में 12 दिन आयोध्या में भी रहे। 1982 में व्यास ने गणेश बाल विद्या निकेतन प्रारम्भ की व 2006 में श्रीकोलायत में आदेश महाविद्यालय प्रारम्भ की जो अनवरत जारी है। उनके व्यक्तित्व व कार्यशैली को देखते हुए संघ ने उन्हें हिन्दू जागरण मंच की जिम्मेदारी दी व प्रान्त संयोजक बना दिया।
गोपश्वर मन्दिर को भू-माफियाओं से मुक्ति दिलाने, सत्संग स्थल में सहयोग, कृपाल भैरव मन्दिर में सांस्कृतिक भवन व उसके विकास में सहयोग, डागा चौक स्थित नवकर्ण भैरव मन्दिर मामले में एक ही रात में मन्दिर बनवाने का कार्य, करमीसर के पास हनुमान मन्दिर को भू-माफियाओं से मुक्त करवाने आदि कामों में सक्रिय रूप से जुड़े व्यास की दावेदारी ने पार्टी के अन्य मजबूत दावेदारों की नींद उड़ा रखी है।