








जयपुर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जेठानंद व्यास ने आज राजस्थान विधानसभा में पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला व उनके परिवार पर जमकर हमला बोला।
विधयक व्यास ने सदन में विपक्ष के सदस्यों की ओर से शोर शराबा करने पर कहा कि विपक्षी हार पचा नहीं पा रहे। जब भी कोई सत्ता पक्ष का बोलता है तो कुछ सदस्य की आदत बन गई है उनको टोकना। ये बडे परेशान है कि जनता ने भाजपा की सरकार कैसे बना दी। इसलिए बार-बार बीच में आते हैं। व्यास ने सभापित से इन्हें रोकने का अनुरोध किया।
विधायक व्यास ने कहा कि मैं पहली बार जीतकर आया हूं इनके भारी भरकम मंत्री को हराकर। जिनके परिवार के लोग गुंडागर्दी कर रहे थे। अवैध नशा बेचने वालों को संरक्षण दे रहे थे और भू-माफिया बने हुए थे।
व्यास ने बीकानेर में एक थानेदार को थप्पड़ मारने की पुरानी घटना पर कहा कि गाड़ियों की चैकिंग के दौरान दो कार्यकर्ताओं ने थानेदार को थप्पड़ मारी तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। हमारे दबाव में मुकदमा किया गया।
विधायक जेठानंद ने पूर्ववर्ती सरकार पर गलत नीतियों को लेकर कहा कि गहलोत की अगुवाई में लोकतंत्र की हत्या का पूरा प्रयास किया गया। जनता को लोभ दिया गया। जनता के पैसे को लुटाकर राज्य को कर्ज में डूबा दिया।





