







बीकानेर abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने प्रेम प्रताप व्यास को उनके शोधकार्य ‘इन्वेस्टिगेशन इन सरटेन आस्पेक्ट्स ऑफ जिओमेट्रिक फंक्शन थ्योरी’ विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। प्रेम प्रताप व्यास ने अपना शोध कार्य राजकीय डूंगर महाविद्यालय के गणित विभाग के सह-आचार्य डॉ. शशिकान्त के मार्गदर्शन में संपन्न किया।
गौरतलब है कि डॉ. प्रेम प्रताप व्यास वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचू देवड़ान में बतौर वरिष्ठ अध्यापक, गणित विषय में अपनी शैक्षणिक सेवाएं प्रदान कर रहें



