Friday, March 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : सिंथेसिस में नीट का काउंसलिंग सैशन 19जनवरी को होगा...

बीकानेर : सिंथेसिस में नीट का काउंसलिंग सैशन 19जनवरी को होगा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सिंथेसिस के अकादमिक में नीट यूजी 2021 की काउंसलिंग के लिए 19 जनवरी को एक विशेष सैशन आयोजित किया जाएगा।

निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी-2021 की काउंसलिंग के लिए सिंथेसिस के डायरेक्टर व कॅरियर काउंसलर जेठमल सुथार की ओर से एक विशिष्ट सैशन 19 जनवरी को लगाया जाएगा जिसका समय दोपहर 3 बजे से रहेगा। यह सिंथेसिस के यूट्यूब चौनल पर लाईव रहेगा। यह सैशन नि:शुल्क है और इसको ऑफलाईन व ऑनलाईन दोनों मोड़ में एटैंड कर सकते हैं। सुथार को प्रीमेडिकल की परीक्षाओं व नीट-यूजी की काउंसलिंग का 20 साल का अनुभव है, इस कारण से वे बच्चे जो बिल्कुल बॉर्डर लाइन पर होते हैं और जिनकी गर्वनमेंट एमबीबीएस की आशा क्षीण हो चुकी होती है उन बच्चों ने भी विगत् कुछ साल में काउंसलिंग  सैशन के कारण से गर्वनमेंट एमबीबीएस की सीट टॉप मेडिकल कॉलेज में जैसे कि एम्स व जिपमेर में भी हासिल की है अत: जो भी बच्चा चाहे वो राजस्थान में कही पर भी रहता है या वो राजस्थान से बाहर का है तो वो ये सैशन जरूर-जरूर एटैण्ड करें। ये सैशन बच्चों के लिए जीवन को बदलने वाला हो सकता है यानि एक साल फिर से ड्राप की नौबत नहीं आएगी, बशर्ते उस बच्चे के नम्बर ठीक है और वो एक बॉर्डर लाईन केस की कैटेगरी में आता है तो उसको भी इसी साल गर्वनमेंट एमबीबीएस की सीट मिलने के चांसेज बन सकते हैं।

सर ने बताया कि इस बार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद वैसे भी ऑल इंडिया में काउंसलिंग के चार राऊण्ड होंगे जिससे मॉप-अप और स्ट्रे राऊण्ड के अन्दर भी आल इंडिया के सभी बच्चों को मौका मिलेगा और सीट इस बार विभिन्न राज्यों को रिवर्ट में नहीं कि जाएगी तो उसके कारण से बहुत ही अच्छा लाभ मिल सकता है।

मुख्यतया जनरल में इडब्ल्यूएस व ओबीसी कैटेगरी के बच्चे हैं उनको भी जबरदस्त लाभ होने वाला है क्योंकि ये दोनो रिजर्वेशन ऑल इंडिया कोटे में पहली बार पूर्ण रूप से लागू होंगे।जिसमें इडब्ल्यूएस में 10 प्रतिशत रिजर्वेशन सभी ऑल इंडिया की सीट पर और इसी प्रकार से ओबीसी कैटेगरी के अंदर 27 प्रतिशत रिजर्वेशन मिलेगा तो यदि बच्चा समझदारी से काउंसलिंग को एटैंड करे और किसी प्रकार की गलती नहीं करें तो उसका गर्वनमेंट एमबीबीएस की सीट मिलने के बहुत अच्छे चांसेज हो सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular