बीकानेर abhayindia.com दुपहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातचीत एवं कानों पर ईयर फोन लगाकर बातें करते हुए रफ्तार से वाहन चालाने वालों की तादाद दिनों-दिन बढ़ रही है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी निरंतर बढता जा रहा है।
शहर के गली-मोहल्लों, चौराहों और हाइवे पर बड़ी संख्या में ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को देखा जा सकता है, जो कानों में ईयर फोन लगाकर तेज गति से वाहन चलाते हैं। इन वाहन चालकों का ध्यान मोबाइल पर बातों में लगा होने से पीछे से बजने वाले वाहनों के हॉर्न तक सुनाई नहीं देते। नतीजतन दुर्घटनाओं की आशंकाएं बढ़ जाती है। अब तक ऐसी कितनी ही दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है, जिनमें वाहन चालकों ने कानों में ईयर फोन लगा रखे थे।