






बीकानेर Abhayindia.com कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को बीकानेर शहर में पीबीएम जिरियाट्रिक व पीएमआर भवन पर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ एवं 52 सत्रों में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन के साथ होगा। कोविड टीकाकरण। एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन रहेंगे उपलब्ध।
जिनके पास कोई पहचान पत्र नही उनके किए विमंदित गृह बाधनू व जिरियाट्रिक सेंटर, पीबीएम में विशेष सत्र होंगे। वहीं रेलवे, मिलिट्री व एयर फोर्स अस्पताल में कार्य स्थल सत्र होगा। साथ ही 209 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन के साथ कोविड टीकाकरण किया जाएगा।



