







बीकानेरabhayindia.com कोरोना के बढ़ते संक्रमण बीच जिले में टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। ताकि संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार शनिवार को जिले में 251 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
बीकानेर शहरी केन्द्रों में सिर्फ कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही प्रिकोशन डोज भी लगाई जाएगी। वहीं 15+ और 18+ किशोरों के लिए भी सत्र होंगे। जिले में ब्लॉकवार होने वाले टीकाकारण में शनिवार को 47 हजार 660 डोज का लक्ष्य है। इसमें 14 हजार 450 प्रथम, 23 हजार 580 दूसरी और 1530 प्रिकोशन डोज लगाई जाएगी। साथ ही १५+ के के लिए ५३ सत्र होंगे, इसमें ६७३० डोज, १८+ के १९८ सत्रों में ४०८३० डोज लगेगी।



