Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : जिले में शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण, पहले दिन दिखा...

बीकानेर : जिले में शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण, पहले दिन दिखा उत्साह, स्कूलों में लगेंगे टीके…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना के बढ़ते मामलों में बीच सोमवार से किशोरों के वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। जिले में आज 15 से 18 साल तक के युवाओं के लिए 380 सत्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें पीबीएम भी शामिल है।

 इस आयु वर्ग में पहली डोज राकेश को लगी, जिसने वैक्सीन लगाने के बाद सभी दोस्तोंं को भी वैक्सीन लगाने का संदेश दिया। बीकानेर के लगभग सभी अस्पतालों में सोमवार को वैक्सीन लगाने वालों में इन किशोरों की कतार सबसे लंबी नजर आई। उधर, केंद्रीय विद्यालय में भी बच्चों को वैक्सीन लगाई गई।

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थित जिरियेट्रिक अस्पताल में इस आयु वर्ग के युवाओं का स्वागत किया गया। परिसर में जगह जगह रंगोली सजाई गई। कोविड प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता ने बताया कि बीकानेर में एक लाख 77 हजार बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अब किशारों के लिए स्कूल में टीकाकरण की व्यवस्था करने में जुट गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular