Friday, May 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : खैरपुर भवन में लगा वैक्सीनेशन कैम्प, 313 ने लगवाया टीका

बीकानेर : खैरपुर भवन में लगा वैक्सीनेशन कैम्प, 313 ने लगवाया टीका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, खैरपुर भवन पंचायत राजविलास कॉलोनी, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार को रथखाना स्थित खैरपुर भवन में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। ट्रस्ट के रमेश भाटी ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा किया गया। शिविर में 313 जनों को वैक्सीन लगाई गई।

शिविर में डॉ. आरके गुप्ता, रंजीत कौर, उषा, संगीता, अरशद, चंद्रेश आदि स्वास्थ्यकर्मियों तथा आशा सहयोगिनी सुनीता स्वामी ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में  खैरपुर पंचायत सभा अध्यक्ष सतीश मुटरेजा, त्रिलोकीप्रकाश मेहता, आत्मप्रकाश सुगंध, सुंदरलाल मामनानी, सुनील मिढ्ढा, रामकिशन बजाज, महेन्द्र सुगंध, अमित झाम्ब, लक्की मिढ्ढा, राजेन्द्र व्यास, मोहम्मद ताहिर, आदर्श शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, रमेश सैनी, भगवतीप्रसाद गौड़, गणेश जाजड़ा, मनोज पारख, पार्षद शिवचन्द पडि़हार, रामदयाल पंचारिया, भंवरलाल साहु, बजरंग सोखल, शंकरसिंह राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, घनश्याम रामावत, तेजाराम राव, जेठमल सेठिया, मालम सिंह भाटी, बृजरतन भाटी, मनोज पडि़हार, महेश छीपा, दिग्विजय पांडे, आनन्द सोनी, लक्की पंवार, पंकज गहलोत, पूजा भाटी एवं भूमि कालरा की सक्रिय सहभागिता रही।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular