







बीकानेर Abhayindia.com दीपावली के मौके पर रीट परीक्षा का नकल सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हलांकि उसका भतीजा पटवारी परीक्षा में नकल कराने के आरोप फरार चल रहा है। तुलसाराम ने रीट परीक्षा में चप्पल से नकल कराने की योजना बनाई थी। चाणक्य कोचिंग इंस्टीटयूट के संचालक तुलसाराम ने रीट परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में 25 से अधिक लोगों को विशेष डिवाइस लगी चप्पल उपलब्ध कराई थी।
नकल मामले में तुलसाराम का भतीजा पौरव कालेर अभी फरार है। पटवारी परीक्षा के दौरान उसके घर पर छापा मारकर पुलिस ने ब्ल्यू टूथ बरामद किया था। हालांकि उसकी पत्नी भावना को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। दिवाली पर पुलिस ने नकल सरगना को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है। पुलिस पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल कराने की योजना तैयार करने वाले तुलसाराम के भतीजे की तलाश में जुटी है।



