Saturday, January 11, 2025
Hometrendingबीकानेर : मानसिक रोगी का उपचार शुरू, मिशन फ्रीडम का आगाज...

बीकानेर : मानसिक रोगी का उपचार शुरू, मिशन फ्रीडम का आगाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com एनआर असवाल चैरिटेबल संस्था एवं वरदान हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की ओर से मिशन फ्रीडम का बीडा उठाया गया है। इसके तहत मानसिक रूप से बीमार, बेडियों में जकड़े रोगियों को मुक्त करवाकर उसको समाज की मुख्य धारा से जोडऩा है।

इसी कड़ी में मनोचिकित्सक डॉ.सिद्धार्थ असवाल अपनी टीम के साथ बीकानेर से 300 किलोमीटर दूर एक मानसिक रोगी कमलेश को घर पहुंचे और उसकी कुशल क्षेम पूछी। इस दौरान कमलेश के माता-पिता से उसके बाल्यावस्था से लेकर आज तक की हिस्ट्री ली जो मार्मिक एवं ह्रदय विदारक थी। हमारी चिकित्सा की मूलभूत कमी का आभास हुआ एवं साथ ही मानसिक रोगों के प्रति लोगों की जो गलत धारणाएं हैं उन्हें सुनकर आभास हुआ कि मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता समाज में बहुत जरूरी है।

डॉ.असवाल के अनुसार इसके बाद कमलेश की सभी तरह से जांच करने के बाद दवाइयां दी गई एवं उसके माता-पिता की काउंसलिंग की गई। अब आने वाले दिनों में जल्द ही कमलेश मानसिक रोग से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर सब की तरह सामान्य जीवन व्यतीत करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular