








बीकानेर abhayindia.com जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर दर्जनभर निरीक्षकों को नॉन फिल्ड पोस्टों पर इधर उधर किया है। आदेश के अनुसार सीआई रमेश सर्वटा को अभय कंमाड एवं पुलिस कंट्रोर सेंटर से जिला मुख्यालय की साईबर सेल में तैनाती दी गई है।
सीआई किशन सिंह को किशन सिंह को प्रभारी मानव तस्करी से प्रभारी महिला पेट्रोलिंग यूनिट में तैनाती दी गई है। इसी तरह सीआई अशोक बिश्नोई को पुलिस परामर्श व सहायता केंद्र से साईबर सैल रेंज कार्यालय तथा लाईन पुलिस में तैनात ईश्वरानंद को अभय कमांड, रमेश कुमार को एससी एसटी सैल, विकास बिश्नोई को प्रभारी मानव तस्करी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ, ऋषिराज सिंह को चल यातायात, भवानी सिंह को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, धन्ने सिंह को पुलिस परामर्श व सहायता केंद्र, नरेश कुमार को रेंज कार्यालय, जितेन्द्र कुमार स्वामी को पुलिस परामर्श व सहायता केंद्र व रामनिवास को महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल में लगाया गया है।





