बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर कपड़ा जीएसटी संघर्ष समिति ने प्रदेश में बाजारों के खुलने के समय में बढ़ोत्तरी करने पर खुशी जताई है।
साथ ही मुख्यमंत्री से बिजली बिलों में 40 प्रतिशत की छूट प्रदान करने की मांग भी उठाई है। समिति सदस्यों ने सीएम अशोक गहलोत, काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी का अभार जताया है।
व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि सरकार यदि दुकानें खोलने की छूट को 5 बजे तक कर देती तो मध्यमवर्ग के व्यापारियों को राहत मिलती, लेकिन सरकार ने चार बजे तक की छूट दी है, यह भी स्वागत योग्य है।
समिति के घनश्याम लखाणी, हरीश नाहटा, संजीव अरोड़ा, सत्यनारायण डागा, मोहम्मद रसीद भाटी, रफीक भाटी, जगदीश अरोड़ा, मोहम्मद अयूब, श्याम भाटी, सोभागरतन सुराणा आदि ने सरकार का आभार जताया है।