







बीकानेर abhayindia.com केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा किसान विरोधी काले कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि एंव अभिषेक डेनवाल के संयुक्त नेतृत्व में कोटगेट से सार्दुल सिंह सर्किल तक मशाल जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण व्यास ने बताया कि मोदी जी सिर्फ अपने मन की बात करते हैं, लेकिन देश के अन्नदाताओं की आवाज़ नही सुनना चाहते जो विगत एक माह से अधिक बीत जाने पर भी आंदोलनरत है एंव लाखों किसान विभिन्न जगहोँ पर इस कड़ाके की ठंड मै सड़कों पर अपना जीवन बिताने का मजबूर है। इस अवसर पर राजा पंडित, चैन सिंह, पंकज लोहिया, योगेश तेजस्वी, सुरेश, पुरुषोत्तम रंगा, विकास चांवरिया, सुदेश जेदिया, अनिरुद्ध पुरोहित, अमन पण्डित, ऋषि पंडित, सन्नी पड़िहार, योगेश जावा, रोहित व संपत आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



