Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : कल है 6 दिसंबर, अलर्ट मोड में पुलिस

बीकानेर : कल है 6 दिसंबर, अलर्ट मोड में पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com छ: दिसंबर को अयोध्या में विवादित मजिस्द ध्वस्त किये जाने की बरसी को देखते हुए पुलिस अर्लट मोड में आ गई है। जानकारी में रहे कि दो दशक पहले 6 दिसंबर अयोध्या में जब विवादित ढांचा हटाया गया था, उसके बाद बवाल हुआ, दंगे हुए और काफी नुकसान हुआ। उसके बाद से हर साल छह दिसंबर को पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहता है।

लेकिन पिछले दिनों अयोध्या पर फैसला आने के बाद अब 6 दिसंबर का दिन और ज्यादा परेशानी वाली हो सकता है। हालांकि फिलहाल पुलिस और खुफिया ऐजेंसियों को छह दिस बर के दिन किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन या बवाल उपद्रव के इनपुट नहीं मिले है, लेकिन एतिहात के तौर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर बीकानेर पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट है।

बीकानेर : रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, पीबीएम में टलते रहे ऑपरेशन, खाली हो रहे वार्ड

इस मामले को लेकर खुफिया ऐजेंसियो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से परेशानी इस लिए भी बढ़ गई है क्योंकि सोशल मीडिया की दखल बहुत ज्यादा हो गई है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पूरी नजर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर भडकाउ बयान और टिप्पणी करने वालों की खैर नहीं है। अयोध्या पर फैसले के दिन भी पुलिस ने बीकानेर जिले से करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था।

बीकानेर : पंचायती राज चुनावों की गहमा गहमी शुरू, दावेदारों को आरक्षण की लॉटरी का इंतजार

जिन्होने फैसले के बाद इन्होनें सोशल मीडिया पर भडकाउ बयान और टिप्पणी की थी। खबर है कि बुधवार की शाम ही पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरी तरह से सतर्क रहे, सोशल मीडिया पर भी ध्यान दें ओर किसी भी तरह के भडकाउ नारेबाजी और बयानों को करने वालों को तुरंत धर लें।

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 5000 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें पूरी जानकारी

ईसीबी में 3 माह से वेतन का संकट, शिक्षक नौ से करेंगे कार्य बहिष्‍कार

बीकानेर : बागियों को गले लगाया, अब भितरघातियों पर कार्यवाही में जुटी भाजपा-कांग्रेस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular