





बीकानेर abhayindia.com शहर में अपराधी तत्व बेखौफ हो गए है। गुरुवार को यहां जयनारायण व्यास कॉलोनी के गौतम सर्किल के पास एक युवक के अपहरण की घटना के कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार भवानी जोशी के साथ कुछ उन्मादी तत्वों ने मारपीट शुरू कर दी और उनका मोबाइल छीन ले गए। इस घटना के बाद पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया।
पत्रकारों के शिष्टमंडल ने डीआईजी जोस मोहन से मिलकर उन्मादी तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की। शिष्टमंडल ने बताया कि इससे पहले भी बीकानेर में पत्रकारों के साथ बदसलूकी की घटनाएं हुई है, इससे पत्रकार जगत में रोष व्याप्त हो रहा है।



आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जूनागढ के सामने पत्रकार मुकेश पूनिया पर अज्ञात जनों ने दुर्व्यवहार किया था, उक्त मामले में भी पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड नहीं पाई है। इस पर डीआईजी जोस मोहन ने कहा कि अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश भी दिए।





