Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर : टीका लगवा धर्म गुरु देंगे वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता का...

बीकानेर : टीका लगवा धर्म गुरु देंगे वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता का संदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ‘मंगल टीका अभियान’ के तहत विभिन्न धर्मों के गुरु शुक्रवार को एक साथ कोरोना का टीका लगवाकर इसके प्रति जागरुकता का संदेश देंगे। इसके लिए पीबीएम के जिरियाट्रिक अस्पताल में सभी धर्मों के गुरु एकत्रित होंगे और चिकित्सकों की देखरेख में दोपहर 12ः15 बजे से टीकाकरण किया जाएगा।

मंगल टीका अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि देवस्थान विभाग के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए सभी धर्में के गुरुओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता की प्रेरणा से जिले में 5 मार्च से जागरुकता की सघन गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को यह कार्यक्रम होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular