Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : कोडाणा-सियाणा धाम में मनाया जायेगा त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव 

बीकानेर : कोडाणा-सियाणा धाम में मनाया जायेगा त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नत्थूसर गेट के बाहर गोकूल सर्किल के पास स्थानीय सूरदासाणी बगेची में स्थित कोडाणा सियाणा मंदिर में भैरवाष्टमी महोत्सव का आयोजन दिनांक 17 नवंबर से 19 नवबर भैरवाष्टमी तक मनाया जाएगा। आयोजक राजकुमार जी पुरोहित ने बताया कि इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत वेद पाठी ब्राहृमणों द्वारा 11000 भैरव स्त्रोत्र के पाठ किए जाऐंगें तथा पहले दिन भैरू जी हरियाली व फलों से श्रृंगार किया जाएगा। तथा रात्री में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

दूसरे दिन दीपमाला का आयोजन होगा साथ ही शाम आरती पश्चात् घड़साना के डेहरू भजन कलाकारों द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तूती दी जाएगी। मंदिर संचालक शंकरलाल पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे दिन भैरवाष्टमी के उपलक्ष्य में सुबह भैरूजी का 108 द्रव्य एवं पंचामृत द्वारा महाअभिषेक किया जाएगा। इसी दिन भैंरू जी का विषेष श्रृंगार, छप्पन भोग एवं महाआरती का आयोजन होगा।

बीकानेर : कुछ इस तरह जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने डाला वोट

सह संयोजक अमित पुुरोहित ने बताया कि मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से संजाया जाएगा तथा सियाणा भैंरू जी की प्रतिमा का स्वर्ण वर्क से संजीव व्यास द्वारा श्रृंगार किया जाएगा। आरती के पष्चात् भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें मुख्य कलाकार बृजरतन पुरोहित, मनोज रंगा व आशुतोष रंगा के द्वारा संगीतमयी भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular