बीकानेर abhayindia.com सेंट्रल जेल बीकानेर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबश्तों के बावजूद संगीन किस्म के अपराधी जेल के अंदर बैठे लोगों को धमकियां दे रहे हैं। जेल के अंदर से ऐसी ही एक धमकी हत्या के एक आरोपी ने अपने खिलाफ गवाही देने वाले लोगों को दी है।
जानकारी के अनुसार हत्या के जुर्म में विचाराधीन बंदी शंकरलाल जाट ने श्रीडूंगरगढ निवासी राजाराम जाट को जरिये मोबाइल धमकी दी है कि मामले की पेशी के दौरान गवाहों के बयान कराये तो तेरे पूरे परिवार को तबाह कर दूंगा। पीडित राजाराम ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि हत्या के केस में जेल में बंद बाना निवासी शंकरलाल ने उसे फोन पर राजू ठेहट गैंग से जुड़ होने की बात कहते हुए हत्या के मामले की पेशी के दौरान गवाहों के बयान करवाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाना के पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना के पुत्र रामनिवास की 22 दिसम्बर 2015 को हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में बीकानेर जेल में बन्द आरोपी शंकरलाल बाना ने जेल में से फोन कर परिवादी को धमकाया है। गोदारा के अनुसार हत्या के मामले में राजाराम बाना ने शंकरलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आरोपी तभी से बीकानेर जेल में बन्द है।
गोदारा के अनुसार इस प्रकरण में 27 जनवरी 2020 को पेशी होनी है और पेशी से पहले आरोपी ने गत 17 जनवरी को रात दो बार फोन कर परिवादी राजाराम बाना को खुद को जेल में राजू ठेहट गैंग से जुड़ जाने की बात कहते हुए हत्या के मामले की पेशी के दौरान गवाहों के बयान करवाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिवादी की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 195 (क) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जेल में बंद आरोपी द्वारा फोन पर धमकी देने के मामले में जेल प्रशासन पर भी सवालिया-निशान लग रहे है कि आखिर इस प्रकार की धमकी दी गई तो जेल में बंद आरोपी के पास फोन कहां से आया और किसने पहुंचाया।
बिजली मीटर जांच के लिए बनाई कमेटी, कलक्टर ने कमिश्नर की अध्यक्षता में…
टोलनाकों की “मनमानी” पर भड़के विधायक गोदारा, 10 दिन का दिया अल्टीमेटम, देखें वीडियो…