







बीकानेर abhayindia.com जस्सूसर गेट के बाहर वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था श्री सूरज बाल बाड़ी सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा विश्व बंधुत्व और शांति के मंगल भावों के साथ वार्षिकोत्सव “कलरव” आगामी 10 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से गोकुल धाम भवन में आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह से महेश ओझा व कमल सोनी को आकर्षक नकद राशि राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि “कलरव” के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सहायक लेखा अधिकारी बजरंगलाल स्वामी होंगे। प्रसिद्ध वास्तुविद आर के सुतार, प्रकांड ज्योतिष राजेंद्र कुमार व्यास ‘ममू महाराज’ एवं शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल को बतौर विशिष्ट अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ललिता देवी द्वारा की जाएगी।
प्रिसिंपल स्वामी ने श्री सूरज बाल बाड़ी की स्थापना से लेकर अब तक के विकास एवं उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था की स्थापना सीमित संसाधनों के साथ 10 जून 1981 में की गई। आज स्कूल बारहवीं तक राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है। ग्यारहवीं व बारहवीं के लिए स्कूल में आर्टस, कॉमर्स व सांईस तीनों संकाय हैं और दोनों माध्यमों हिन्दी व अंग्रेजी में संस्था में शिक्षा उपलब्ध है।
शाला का सुंदर भवन पूरी तरह से हवादार और स्टूडेंट फ्रेंडली है। शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्कूली खेलों में स्कूल के अनेक विद्यार्थी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्था का परचम राज्य व जिला स्तर पर फहरा रहे हैं।
स्कूल प्रबंधन द्वारा स्टूडेंट्स व टीचर्स के लिए मोटिवेशनल व कैरियर सेमीनारों का आयोजन किया जाता है। साथ ही रेगुलर टेस्ट सीरीज व समस्याओं के समाधान हेतु विशेष कक्षाओं के संचालन संस्था द्वारा अनवरत किए जाते हैं। स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ विशिष्ट सह शैक्षणिक गतिविधियों के सतत आयोजनों के माध्यम से स्टूडेंट्स का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु समर्पित एवं प्रतिबद्ध है। स्कूल के स्टूडेंट्स को नैतिक मूल्यों व सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के साथ ही विज्ञान के प्रति लगाव उत्पन्न करने हेतु समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है।



