Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई तो प्रशासन उठाएगा ये बड़ा कदम, निजी...

बीकानेर : पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई तो प्रशासन उठाएगा ये बड़ा कदम, निजी ट्यूबवेल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) नहरबंदी के चलते शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए यदि जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन द्वारा निजी ट्यूबवेल को अधिग्रहित करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने इस संबंध में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देश दें कि उनके कार्य क्षेत्र में जितने भी निजी ट्यूबवेल है उन सब की सूची सोमवार सुबह तक जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही स्थानीय स्तर पर जो प्राइवेट ट्यूबवेल  हैं, जिनके माध्यम से टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है, उनको विभाग द्वारा अधिग्रहण करते हुए प्रति टैंकर दर निर्धारित की जाए। यह दर अधिकतम 350 रूपये प्रति टैंकर तक सीमित हो। 

उन्होंने कहा कि आमजन से इससे अधिक राशि टैंकर मालिकों द्वारा ली जाए, इस पर नजर रखी जाए। निर्धारित दर की आमजन को जानकारी दी जाए। इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपने स्तर पर टैंकर मालिकों के साथ बैठक कर व्यवस्था को सुनिश्चित करें। कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि पानी की आपूर्ति के समय यह सुनिश्चित करें कि अंतिम छोर तक पानी पहुंच जाए। अगर अंतिम छोर पर पानी पहुंचने में किसी तरह की परेशानी हो, तो सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखें ताकि आवश्यकता पडऩे पर टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करवाई जा सके।  

जलापूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि वे वर्तमान में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की आपूर्ति करते हैं, इसकी पूरी कार्य योजना विद्युत वितरण निगम को दी जाए। उन्होंने कहा कि किस दिन शहर के किस भाग में किस समय पर पानी की आपूर्ति होगी, तब पयेजल आपूर्ति के समय विद्युत की आपूर्ति कट की जाए। विद्युत आपूर्ति कट होने से अनावश्यक रूप से लोग मोटर के माध्यम से पानी का दोहन नहीं कर सकेंगे और टेल तक पानी पहुंचने में आसानी रहेगी। 

वर्तमान में पेयजल की स्थिति

इंदिरा गांधी नहर प्रशासन द्वारा 25 मार्च से 24 अप्रैल तक नहर बंदी प्रस्तावित की गई थी। जो कि वर्तमान में प्रभावी है। बीकानेर शहर को दो जलाशयों यथा बीछवाल शोभासर (प्रत्येक की क्षमता 1500 एमएल) से पेयजल उपलब्ध करवाया जाता हैं बीछवाल जलाशय से जुड़े क्षेत्रों में नहर बंदी 31 मार्च प्रभावी हुई। इस क्षेत्र में तब से 48 घंटे अन्तराल पर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। नहर बंदी से पूर्व इस जलाशय का जल स्तर 6.50 मीटर था, जो कि रविवार तक 4.90 मीटर रह गया है। प्रतिदिन इस जलाशय से औसतन 35 मिलियन लीटर शुद्ध पेयजल वितरित किया जा रहा है। इसी गणनानुसार 30 अपै्रल तक जल वितरण बाद इसका जलस्तर 0.85 मीटर रह जायेगा, जो कि डेड स्टोरेज है। 

इसी प्रकार शोभासर जलाशय से जुड़े क्षेत्रों में 10 अप्रैल से नहरबंदी प्रभावी हुई है। इस क्षेत्र में तब से 48 घंटे अन्तराल पर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। नहर बंदी से पूर्व इस जलाशय का जल स्तर 5.50 मीटर था, जो कि रविवार तक 5 मीटर रह गया है। प्रतिदिन इस जलाशय से औसतन 35 मिलियन लीटर शुद्ध पेयजल वितरित किया जा रहा है। इसी गणनानुसार 30 अपै्रल तक जल वितरण पश्चात इसका जलस्तर लगभग 1 मीटर रह जायेगा। इस प्रकार उक्त जलाशयों से 30 अप्रैल तक ही पेयजल आपूर्ति किया जाना संभव होगा।

पांच अभियंताओं के हुए आदेश

जिला कलक्टर के निर्देश पर पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग को अन्य विभागों से अस्थाई तौर पर अभियंता प्रतिनियुक्त कर दिए हैं।  इसके तहत रविवार को ही  5 अभियंताओं की सेवाएं अधीक्षण अभियंता पी.एच..डी. को प्रदान कर दी गई हैं। इनमें 3 अभियंता आर.यू.आई.डी.पी.तथा 3 अभियंता नगर विकास न्यास के हैं। जलदाय विभाग को अगले 2 दिनों में और अभियंता उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) .एच.गौरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता विवेक गोयल उपस्थित थे। 

क्रिकेट सट्टे की पंडित गैंग के गुर्गे सहित दस सटोरिये गिरफ्तार

कन्याओं को कोख में ही मार देने वाले हिस्ट्रीशीटर का बीकानेर में मकान, जमीन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular