








बीकानेर abhayindia.com संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में रेल बाइपास, न्यास के पट्टों सहित पानी के मसले में व्यापक चर्चा की गई। अगस्त माह में प्रस्तावित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सम्मेलन की पूर्व तैयारी के लिए आयोजित इस समीक्षा बैठक में मीना ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में चल रहे विकास कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण हो जाए तथा राज्य सरकार द्वारा जो जन घोषणा पत्र जारी किया गया है उसकी क्रियान्विति शत-प्रतिशत रहे। संपर्क पोर्टल तथा विधायक एवं सांसद द्वारा प्राप्त होने वाले पत्रों का निस्तारण शीघ्रता से करें। सभी कार्यालयों में प्राप्त आवेदनों को राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत पंजीबद्ध किया जाए।
चार चरणों में हुई बैठक
बैठक के प्रथम सत्र में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस की तैयारी, द्वितीय सत्र में संभाग स्तरीय कानून-व्यवस्था की समीक्षा, तृतीय सत्र में राजस्व प्रशासन एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा अंतिम और चतुर्थ सत्र में अल्पसंख्यक कल्याण शिक्षा युवा मामले कौशल आजीविका सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई । उन्होंने कहा कि बीकानेर में रेलवे बाईपास का कार्य किस तरह से हो सकता है इस सम्बंध में सुस्पष्ट योजना बनाई जाए जिसके सभी पहलू पृथक-पृथक तरीके से बना कर प्रस्तु करें कि बाईपास के बनने में कितना पैसा खर्च होगा साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार किन स्तरों पर होगा। साथ ही इस पूरे प्रोजेक्ट पर कितनी धनराशि खर्च होगी इसका संपूर्ण तकमीना बना कर संपूर्ण कार्य योजना बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाए।
मीना ने कहा कि बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में सेनेटरी डिग्गियों के सफाई कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा खाजूवाला क्षेत्र में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, इस कार्य पर 4:30 करोड़ रुपए व्यय होने हैं। इसके लिए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि भूदान प्रकरणों के निस्तारण के लिए भी नई कार्ययोजना बीकानेर जिला कलेक्टर को प्रस्तुत की जाए। भूदान के सभी प्रकरण अगर राजस्व विभाग में स्थानांतरित हो जाए तो इस से जुड़े आमजन और काश्तकारों को लाभ हो सकेगा। संभागीय आयुक्त ने कहा कि बीकानेर में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे इसके लिए जरूरत के मुताबिक नए ट्रांसफार्मर तथा 120 केवी और 220 केवी की क्षमता के ट्रांसफार्मर जहां जरूरत है वहां लगाए जाएं।
सरकार को भेजा जायेगा पट्टों का प्रकरण
बैठक में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व नगर विकास न्यास द्वारा शिविरों का आयोजन कर 13 हजार लोगों को पट्टे जारी किए गए थे, लेकिन इन पत्रों की जांच एसीबी में लंबित होने के कारण पट्टा धारकों को मकान बनाने के लिए किसी बैंक से ऋण आदि की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस पूरे प्रकरण के निस्तारण के लिए राज्य सरकार को लिखा जाएगा तथा राज्य सरकार स्तर पर एक कमेटी का गठन करवा कर इस पूरे प्रकरण का निस्तारण करवाया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने संभाग के चारों जिला कलेक्टरों तथा पुलिस अधीक्षकों को कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के डिकॉय ऑपरेशन की तर्ज पर ई मित्र संचालकों पर भी आकस्मिक तथा गोपनीय जांच करने के लिए जिलों में कमेटी का गठन करें। यह कमेटी सप्ताह में कम से कम 5 ई-मित्र केन्द्रों को निरीक्षण करें और यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो संचालक के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए।
शांति समितियों की नियमित बैठकों पर जोर
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने सभी जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक से कहा कि अपने अपने जिले में चल रही नहरों में नहर में पानी की चोरी रोकने के लिए पुलिस, नहर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा प्रशासन के अधिकारी मिलकर संयुक्त रूप से भ्रमण करें साथ ही ऐसे संभावित स्थान जहां पानी की चोरी होने की संभावना अधिक रहती है वहां ड्रोन कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में शांति समितियों की बैठक नियमित रूप से निश्चित समय में की जाए। इन समितियों के माध्यम से भी कानून व्यवस्था संधारण में मदद मिलती है।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी जिलों में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जितनी भी पेंशन योजनाएं चल रही है, इनमें सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर पेंशन मिल जाए, इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए अगर किसी जिले में अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित जिला कलेक्टर अधिकारी को नोटिस दें और अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाने के लिए राज्य सरकार को भी लिखें। उन्होंने कहा कि संभाग के चारों जिलों में डिजास्टर मैनेजमेंट बेहतर होना चाहिए। समय-समय पर मॉक ड्रिल भी कर ली जानी चाहिए, जिससे वर्षा के कारण किसी तरह के जानमाल की हानि ना हो इसके पुख्ता बंदोबस्त करने की बात भी कही।
यह भी रहे मौजूद
बैठक में आईजी बीकानेर रेंज जोस मोहन, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, चुरू कलक्टर संदेश नायक, हनुमानगढ़ कलक्टर जाकिर हुसैन तथा श्रीगंगानगर के अतिरिक्त जिला कलक्टर, सहित पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रदीप मोहन, श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुमार शर्मा, हनुमानगढ़ एसपी कालूराम रावत तथा संयुक्त निदेशक सांख्यिकी इंदीवर दुबे सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।





