Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : ...इसलिए इन कारोबारियों में मच गया हड़कंप

बीकानेर : …इसलिए इन कारोबारियों में मच गया हड़कंप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वित्तीय वर्ष के अंतिम चरण में आयकर विभाग के एक्शन मोड में आने से आयकर चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। पुख्ता खबर है कि आयकर विभाग ने बीकानेर जिले में आय कर की चोरी की आंशका में बड़े कारोबारियों और फर्मो की फेहरिश्त तैयार की है। इनके ठिकानों-प्रतिष्ठानों पर आगामी पखवाड़े तक बड़ी कार्यवाहियां हो सकती है। पहले चरण की कार्यवाही पिछले सप्ताह बीकानेर के नामी कोचिंग संस्थानों में हुए आयकर सर्वे में लाखों रूपये की अघोषित संपति उजागर की थी। वहीं सोमवार की देर शाम आयकर विभाग की टीम ने पवनपुरी रोड पर डॉक्टर दंपति के राजकीय आवास सर्वे की कार्रवाई शुरू की।

पीबीएम अस्पताल में गेस्ट्रोलॉजी डॉक्टर और उसकी पत्नी प्रसूति विभाग में डॉक्टर है। बीकानेर के नामी डॉक्टर परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस डॉक्टर दंपत्ती के यहां चल रही कार्यवाही करोड़ों की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम मंगलवार देर अपरान्ह तक सर्वे कार्यवाही में जुटी हुई थी। बताया जाता है कि पिछले महीनों से चिकित्सक दंपत्ती के यहां पहुंचने वाले मरीजों की संख्या और मरीजों को लिखी जाने वाली दवाइयों की पर्चियों पर आयकर विभाग के अधिकारी नजर रखे हुए थे।

जानकारी में रहे कि पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम चरण में भी आयकर विभाग की टीमों ने बीकानेर में चिकित्सकों, ठेकेदारों की फर्मो, कैथलैब वगेरहा में सर्वे कार्यवाही कर करोड़ों की अघोषित आय उजागर की थी। सूत्रों के अनुसार बीकानेर में सरार्फा कारोबारियों के अलावा एनसीडीएसक्स, रियल एस्टेट, बिल्डर्स, डॉक्टर्स, निजी स्कूल, कोचिंग संचालक, निजी अस्पताल और नर्सिंग होम्स संचालाकों समेत नमकीन एवं मिठाई कारोबार से जुड़े सैकड़ों की तादाद में ऐसे लोग हैं, जिनका नाम बीकानेर के कालाधन जमाखोरों की फेहरिश्त में शामिल है, इनकी सालाना आय और टेक्स में भारी अंतर है। इन पर कार्यवाही का शिंकजा कसने के लिये आयकर विभाग की कई टीमें गठित की गई है।

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular