बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कहा कि लगातार बढ़ रही लूट व जानलेवा हमलों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। साथ ही दीपावली पर कानून व्यवस्था पूर्णतया संधारित रहे। मुख्य मार्गों का यातायात प्रबंधन ऐसा हो कि आम लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। इस व्यवस्था को बनाये रखन के लिए आमजन भी अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें।
गौतम मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीकानेर के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों, सर्राफा बाजार के व्यापारियों सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दीपावली पर बेहतर कानून व्यवस्था बनी रहे, किसी तरह की घटना-दुर्घटना ना हो, इसके लिए संपूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। महात्मा गांधी मार्ग पर ट्रैफिक क्राउड को कम करने के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। आने वाले त्योहार के समय रतन बिहारी पार्क में पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी, ताकि मुख्य मार्ग पर वाहनों के खड़े होने के कारण रास्ता जाम ना हो। उन्होंने विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं।
अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप, कप्तान विराट के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान…
एग्जिट पोल आने के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा को बहुमत के आसार
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने बताया कि रात के समय जब भी अपनी दुकान बंद करते हैं तो सीसीटीवी कैमरे का विद्युत कनेक्शन विच्छेद हो जाता है और रात को होने वाली घटना-दुर्घटना की रिकॉर्डिंग कैमरे में नहीं हो पाती है। जिला कलेक्टर ने व्यापारियों से कहा कि वे सभी मिलकर अलग-अलग पॉइंट पर अपने सीसीटीवी कैमरे लगा दें और इन कैमरों को विद्युत कनेक्शन देने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा रात के समय कर दी जाएगी।
PBM अस्पताल की समस्याओं से मंत्री को कराया अवगत
…. तो इस वजह से राजस्थान में 24 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
राजस्थान : ट्रक ने मंत्री की गाड़ी को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
गौतम ने कहा कि महात्मा गांधी रोड पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने के अतिरिक्त और कैमरे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लगाये जाएंगे। साथ ही इन कैमरों को अभय कमांड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य स्थानों पर जहां बीट कांस्टेबल की ड्यूटी रहती है, उन सभी कॉन्स्टेबल का विजिटिंग कार्ड व्यापारिक संगठनों को नगर विकास न्यास के माध्यम से दिलाए जाएंगे और विजिटिंग कार्ड के पीछे बीट कांस्टेबल का मोबाइल नंबर के साथ-साथ संबंधित थाने का और थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नंबर भी अंकित रहेंगे। यह विजिटिंग कार्ड सभी व्यवसायियों को दे दिए जाएंगे ताकि किसी तरह की घटना-दुर्घटना होने पर तत्काल बीट कांस्टेबल सहित अन्य अधिकारियों को सूचना उपलब्ध करवाई जा सके।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गंवाडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, सी.ओ. सिटी सुभाष शर्मा, कोटगेट थाने के एसएचओ धरम पूनिया, नयाशहर एसएचओ ईश्वर प्रसाद, सिटी कोतवाली के राधेश्याम सोनी, एस.आई. किशनाराम, प्रेम खण्डेलवाल, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष बजरंग सोनी, सचिव सुनील सोनी, बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी, व्यापार एसोसिएशन के प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर, सर्राफा बाजार सदस्य जय सेठिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल सचिव वीरेन्द्र किराड़ू, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल संरक्षक परिषद के अध्यक्ष अन्नतवीर जैन, जिला उद्योग संघ के सावन पारीक, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया, करणी उद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष महेश कुमार कोठारी, बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के सचिव उमेश मेहन्दीरता, स्वर्णकार सभा समिति बीकानेर शहर के अध्यक्ष तिलोकचन्द सोनी, श्याम शेहरी आदि उपस्थित थे।