








बीकानेर abhayindia.com न्याय की गुहार लगाए लंबित मुकदमों के परिणाम का इंतजार करने वालों को राष्ट्रीय लोक अदालत में राहत मिलेगी।
इसके लिए बीकानेर में १२ मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण के सचिव मनोज गोयल शुक्रवार को इस संबंध में पत्रकरों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि अदालतों में लंबित प्रकरणो के शीघ्र निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक बेहतरीन अवसर है। इसकी उद्देश्य को लेकर 12मार्च को इस बार बीकानेर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। इसमें सभी सिविल, आपराधिक, पारिवारिक, एमएसीटी, राजस्व और अन्य सभी न्यायालयों में इसका आयोजन किया जाएगा।
गोयल के अनुसार यह राष्ट्रीय लोक अदालत ऑफ लाइन और ऑन लाइन भी रहेगी। इसमें वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम, सभी दीवानी मामले और विवाद पूर्व प्रकरण निस्तारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति का कोई प्रकरण न्यायालय में लंबित है, प्रकण दायर करने की सोच रहे है, तो प्री-लिटिगेशन केस के रूप में तत्काल दायर कर इसका लाभ उठाया जा सकता है।
लोक अदालत में यह होता है…
लोक अदालत में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकार की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है।
इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कोई अपील नहीं, सिविल कोर्ट के आदेश की तरह पालना, कोर्ट फीस वापसी, अंतिम रूप से निपटारा और समय की बचत सरीखे लाभ मिलते हैं। गोयल के अनुसार बीते साल जुलाई में 1480 प्रकरण शामिल हुए थे, और दिसंबर में 2100 प्रकरणों का निस्तारण किया गया था। इस बार बीते साल से दुगने प्रकरणों का निवारण करने का प्रयास है।





