Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर: गांवों में है बिजली-पानी की किल्लत, विधायक सुमित गोदारा ने अधीक्षण...

बीकानेर: गांवों में है बिजली-पानी की किल्लत, विधायक सुमित गोदारा ने अधीक्षण अभियंताओं के समक्ष रखी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com क्षेत्र के गांवों में बिजली और पानी की किल्लत है। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सर्दी के मौसम में भी ग्रामीणों को पानी बिजली की समस्या से जूझना पड़ रह है।

विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल के समक्ष समस्या रखते हुए विधायक।

हालात से खफा क्षेत्र के विधायक सुमित गोदारा ने आज जलदाय विभाग एवं विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की। विधायक ने जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता व अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल से मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी बात रखी।

विधायक ने रोष जताते हुए कहा कि तहसील के रूपेरा आसेरा रिड़मलसर पुरोहितान, दुलचासर, करनाना ताल, पुरबाना गांव में पेयजल की लंबे समय से भयंकर समस्या है इन गांव में ट्यूबेल अति शीघ्र स्वीकृत कर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। विधायक गोदारा ने कहा कि जो ट्यूवैल रामसर, मूंडसर, कल्याणसर, रायसर में स्वीकृत है उनका कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाए ।

वोल्टेज की है समस्या…

विधायक सुमित गोदारा साथ ही विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल से मुलाकात की।
इस दौरान विधायक ने सुई गांव से जैतपुर तक ९ किमी फीडर जल्द जोडऩे के लिए कहा, ताकि ग्रामीणों को वोल्टेज की समस्या से स्थाई निजात मिल सके।
इसके अलावा शेरपुरा ,ढाणी छिल्ला में भी वोल्टेज की समस्या का समाधान कराने के लिए कहा।

लगाया जाए ट्रांसफार्मर…

विधायक ने शेखसर 132 जीएसएस पर 25 केवी का एक नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात रखी। विधायक गोदारा के साथ लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के लोग शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular