बीकानेर Abhayindia.com नोखा कस्बे की अस्पताल व दो सीएचसी में बेड अपर्याप्त है। मरीजों की संख्या के लिहाज से बेड और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की मांग नोखा प्रधान राम प्यारी तर्ड़ ने उठाई है।
तर्ड़ ने इस संबंध मेें एक ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है। इसके माध्यम से बताया गया है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस स्थिति में ओर अधिक सचेत रहने की दरकार है।
इसकी रोकथाम के लिए जनता के हित मेें तैयार रहना चाहिए। जहां तक नोखा कस्बे के सरकारी अस्पतालों की स्थिति है, उनमें पर्याप्त संख्या मेें बेड नहीं है, उनकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए। इसी तरह जसरासर सीएचसी मेें 100 बेड और नोखा में 200 बेड, पांचू सीएचसी में 100 बेड बढ़ाए जाए। साथ ही अस्पतालों ंमेें चिकित्सकों की भर्ती भी बढ़ाई जाने की दरकार है।