Thursday, May 1, 2025
Hometrendingबीकानेर : सिंथेसिस ऑनलाईन क्लासेज का तीसरा फेज सोमवार से

बीकानेर : सिंथेसिस ऑनलाईन क्लासेज का तीसरा फेज सोमवार से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 24 मई, सोमवार से 11वीं अंग्रेजी माध्यम नीट एवं जेईई के ऑनलाईन मोड में नए बैच शुरू होने जा रहे हैं। इन्हीं फाऊन्डेशन बैचेज से नींव मजबूत होने के कारण बारहवीं के साथ आयुषी डागा आल इंडिया रैंक 103, हनुमानगढ़ के यश करनाणी 121 रैंक और सूरतगढ़ के रजत मूंड एम्स ऋषिकेश के लिए चयनित हो सके।

अपनी स्थापना के बाद सिंथेसिस से 150 के लगभग विधार्थी बारहवीं के साथ एम्स और अन्य सरकारी मेडिकल कालेजों के लिए चयनित हो चुके हैं। अतः आप भी इसी प्रकार नींव मजबूत करके फाऊन्डेशन के साथ ही नीट में चयनित होना चाहते हैं तो सोमवार से शुरू होने वाले 11वीं फाऊन्डेशन के बैच ज्वॉइन कर सकते है। पहले से इन क्लाशेज के दो फेज सफलतापूर्वक चल रहे हैं जिनमें बच्चे कुछ माईनर टैस्ट भी दे चुके हैं यहाँ डिजिटल क्लाशेज राजस्थान की अनुभवी फैकल्टीज ले रही है।

ये लाइव क्लाशेज इस प्रकार से आयोजित की जाती है कि बच्चे को ऑफलाइन क्लासरूम कोचिंग के समान माहौल लगे। प्रत्येक चौदह दिनों बाद सिन्डिजी एप के माध्यम से टैस्ट भी आयोजित किया जाता है और प्रोपर रैंकिंग भी आती है जिससे बच्चो को सही प्रतिस्पर्धी माहौल मिलता है। ये एप गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किए जा सकते हैं। स्टडी मेटेरियल भी ऑनलाइन मोड में माध्यम में उपलब्ध हैं। इसके अलावा सिन्डिजी एप में शाम को एक घंटे डिस्कशन वाल पर बच्चे अपने प्रोब्लमस् भी पूछ सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी व अभिभावक 8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular