








अभियान एक जनवरी से होगा शुरू…
बीकानेरAbhayindia.com दीवाली के बाद से मिलावटखोरों के खिलाफ सुस्त पड़ा ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ एक बार फिर से शुरू होगा। इसके के लिए ब्लॉक स्तर विशेष जांच दलों का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर नमित मेहता के अनुसार इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके तहत अब 1 जनवरी से ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा, और मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
इसमें संबंधित उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी या तहसीलदार टीम लीडर होंगे। वहीं संबंधित पुलिस उप अधीक्षक या पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधि माप विज्ञान अधिकारी और डेयरी के प्रतिनिधि को इनमें सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय जांच दलों की ओर से की गई कार्यवाही की प्रगति एवं निर्धारित परिशिष्ठ में सूचना राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष को नियमित रूप से भिजवाई जाएगी।
तैयारी में जुटा विभाग…
सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा के अनुसार एक जनवरी से शुरू होने वाले अभियान को लेकर तैयारी की जा रही है। मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।





