Monday, May 12, 2025
Hometrendingबीकानेर : गोचर समाज की सम्पति, इस पर सरकारी डाका बर्दाश्‍त नहीं...

बीकानेर : गोचर समाज की सम्पति, इस पर सरकारी डाका बर्दाश्‍त नहीं : भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान सरकार के गोचर, ओरण व चारागाह की भूमि पर पुराने कब्जों को नियमित कर पट्टे देने के निर्णय के खिलाफ पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आमतौर पर राजनीतिक दलों के धरनों से उलट यहां धरना स्थल पर दिनभर भजन कीर्तिन व अन्य धार्मिक गतिविधियां चल रही है। रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से गौप्रेमियों ने धरना स्थल पर भाटी से भेंट कर इस कार्य के लिए दिए जा रहे धरने में अपना समर्थन जताया। पूर्व मंत्री के दिये जा रहे धरने के चौथे दिन कानासर गौशाला के महन्त भावनाथ ने पहुंच कर भाटी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षत्रिय का धर्म है कि वह ब्राह्मण व गाय की रक्षा करें लेकिन राजस्थान में देवीसिंह भाटी के अलावा कोई जनप्रतिनिधि नहीं है जिससे गौ रक्षा की उम्मीद कर सकें। इस मामले में राजस्थान के किसी नेता ने हिम्मत नहीं दिखायी भावनाथ ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी व राजस्थान में देवी का सिंह देवीसिंह है जो गौ रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।

महन्त ने कहा कि भाटी द्वारा चलाई इस मुहिम में मेरे रक्त की एकएक बूंद तक देने को मैं तैयार हूं। यदि इस संबंध में संत समाज की आवश्यकता हुई तो मैं सम्पर्क कर देवी सिंह भाटी के साथ खड़ा कर दूँगा। उन्होंने गाय की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाय है तो हिन्दुस्तान हैं। सनातन धर्म में युगोंयुगों से देवीदेवता भी गाय को पुजते आये हैं जो गाय माता के कार्यों में बाधा डालता है उसका सर्वनाश निश्चित हैं।

इस अवसर पर उपस्थित समुदाय को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि गौचर, औरण की भूमि को कोई भी सरकार बदनियति से देखे हम बर्दाश्‍त नहीं कर सकते। गोचर समाज की सम्पति हैं जिस पर किसी को डाका नहीं डालने दिया जायेगा। धरना स्थल पर लक्ष्मीनाथ मित्र मण्डली वेदपाठी द्वारा मंत्रोचारण किया गया। गायिका प्रेमलता पणिया ने धर्म गीतों व गौ भजनों से सभा को मंत्र मुग्ध कर बांधे रखा। वहीं, मुरली मनोहर संरक्षण समिति भीनासर द्वारा धरना स्थल पर धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को धर्ममय बना दिया। भजन मण्डली में कैलाराम सोलंकी, देवकिशन गहलोत, ताराचंद नोखवाल, महेश सोलंकी, रमेश गहलोत, नन्दू सोलंकी, लक्ष्मीनारायण व शिवजी गहलोत ने अपनी प्रस्तुति से सभी गौप्रेमियों को भक्ति से बांधे रखा।

भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि आज धरना स्थल पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य, ओम पेड़िवाल, देवकिशन चांडक, सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम, हनुमान उपाध्याय दियातरा, खारी सरपंच करनाराम, मघसिंह, शेरसिंह डेली तलाई, जयसिंह हाडलां सरपंच प्रतिनिधि, लक्ष्मण गहलोत, एडवोकेट गिरिराजसिंह भाटी, रामपाल कड़वासरा, प्रेमाराम लेघा, राजेन्द्रसिंह सोहा, सुन्दर जोशी, नानुराम जाट, शंभू गहलोत, राजुसिंह सोढ़ा भलूरी, रेवन्तराम लखेसर, ओमप्रकाश जाजड़ा, कालुराम कच्छावा, पवन जोशी सरपंच भोलासर, जितेन्द्र शर्मा गजनेर, मंगेजसिंह झझु, राजकुमार जिनगर, विजयसिंह खारा, करणाराम, राहुल माकड़, लक्ष्मणसिंह भाटी, प्रवीण बोथरा सहित सैकड़ों गौप्रेमियों ने धरने में शिरकत की।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular